PATNA : पटना से आय दिन कई मांगों को लेकर धरना होते रहता है। इसी बीच खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां बीडी कॉलेज के तमाम छात्र अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना कर रहे हैं। बता दें छात्रों की मांग है कि , जो छात्रों के हित के लिए जो बिल्डिंग बनाई गई थी। उस बिल्डिंग का उपयोग कॉलेज प्रशासन की ओर से अपने निजी व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जा रहा है।
छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाया है कि ,हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है और जब हम आवेदन देने के लिए जाते हैं। तो हमें भगा दिया जाता है। वहीं कॉलेज की मनमानी की वजह से छात्र-छात्राओं को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कॉलेज प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। साथ ही छात्रों का कहना है जब तक कॉलेज प्रशासन हमारी बातों को नहीं सुनेगा हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट