जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में कोल्हान विश्वविद्यालय से बीएड कर रही छात्राएं हेमंत सरकार और यूनिवर्सिटी की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन की राह पर हैं. गुरुवार को आंदोलित छात्राओं ने सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय और सरकार पर दो साल बर्बाद करने का आरोप लगाया.
छात्राओं ने इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि पहले साल की फीस सरकार की ओर से जमा नहीं कराई गई. इस बीच दूसरे सत्र का सेशन शुरू हो गया है. जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है. पहले से ही कोविड-19 के कारण सत्र लेट चल है. अब सरकारी उदासीनता के कारण दूसरा सत्र भी अधर में लटक गया है. छात्राओं ने फीस जमा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट