JHARKHAND : सोमवार को गिरिडीह कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कॉलेज में हो रहे भवन जिणैंधार के खिलाफ जमकर नारेबाजी तथा हंगामा किया। उसके बाद प्राचार्य को पत्र लिखकर संवेदक के कारण हो रही समस्याओं को रखने का काम किया बताया गया कि संवेदक के कारण पिछले 6 महीनों से सभी भवन को एक साथ बिजली,पानी,पंखा,टेबल जैसे सभी जरूरत के चीजों को हटा दिया गया हैं।
जिसके कारण छात्रों को क्लॉस करने में काफ़ी समस्या हो रही हैं। वहीं छात्रा पूजा कुमारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग के बीच इतना गर्मी में भी क्लास में पंखा नहीं लगा हैं। जिसके कारण काफ़ी कठिनाइयों का सामना करनी पड़ रही हैं। वहीं छात्र नेता अमित यादव ने गंभीर आरोप लगाते कहा कि पिछले कुछ महीनों से काम के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जा रहा है।
बता दें छात्रों ने बता कि कॉलेज प्रशासन के मिली भगत से ऐसा किया जा रहा है। बिना इंजीनियर के भवन को बनाया जा रहा हैं। जिसका हम लोग रोज विरोध किए हैं, एक भी काम स्टीमेट के अनुसार नहीं किया गया है। संबंधित विभाग और गिरिडीह उपायुक्त से मांग करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय समिति बना के जांच किया जाए नहीं तो आने वाले किसी भी दिन बड़ी घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं और अगर इसकी जांच नहीं की गई तो हम लोग पुरजोर तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट