द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में प्रदर्शन का दौर जारी है. पटना में आए दिन किसी न किसी पार्टी या छात्र का प्रदर्शन देखने को मिल ही जा रहा है. आज पटना के आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय के छात्र एक बार फिर सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. सेशन लेट चलने से नाराज छात्रों ने वाइस चांसलर के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि उनका सेशन काफी लेट हो गया है. पिछले दिनों भी इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया था. लेकिन इनकी मांगे नहीं मानी गई. छात्रों का कहना है कि अगर सेशन इतना लेट हो गया है, तो उन्हें प्रमोट कर दिया जाए. लेकिन यह बातें यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं मानी गई. जिसके बाद छात्र आज एक बार फिर से आर्यभट यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं. और मांग कर रहे हैं कि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आए और उनकी मांगों को पूरी करें.
आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से बीटेक के छात्रों ने जमकर बवाल काटा है. बता दिं कि यूनिवर्सिटी के कुलपति के गाड़ी का घेराव तो किया ही साथ ही एक यूनिवर्सिटी हाय हाय के नारे लगाए. यूनिवर्सिटी के कुलपति को लगभग दो घंटे तक लोगों ने घेराव कर रखा है. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इमेज खान पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने और लगातार प्रदर्शन करते जा रहे हैं.
आपको बता दें कि बीते के 2020 और 24 सत्र के छात्रों का कहना है कि आप तक सभी छात्रों का चार सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी. लेकिन अभी तक हम लोगों का दूसरे सेमेस्टर का भी परीक्षा नहीं हुआ है. ऐसे में यूनिवर्सिटी 26 फरवरी को हम लोगों का परीक्षा लेने की बात कर रही है. हम लोगों की मांग है कि बिना परीक्षा की एक प्रमोट कर दिया जाए. क्योंकि अगर परीक्षा लेना था तो पहले चाहिए था इतना लेट से परीक्षा ले रहे हैं. छात्रों का कहना है कि कोरोना की वजह से हम लोगों की ठीक से पढ़ाई भी नहीं हो पाई तो हमलोग परीक्षा कैसे दे पाएंगे. बता दें कि छात्रों की संख्या तकरीबन हजार के करीब थी और छात्र मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट