खगड़िया: लॉक डाउन में कोटा में पढ़ने वाले छात्र खगड़िया पहुंचने लगे हैं। जिससे परिजनों और छात्रों ने राहत की सांस ली है। कोरोना वैश्विक महामारी में हुए लॉक डाउन में हजारों छात्र कोटा में फंसे हुए थे, जिसमें खगड़िया के भी सैकड़ों शामिल थे। सरकार की पहल के बाद ट्रेन से बरौनी फिर बस से खगड़िया बाजार समिति पहुंचने के बाद छात्रों और उनके परिजनों में ख़ुशी साफ दिखाई दे रही थी। एक तरफ जहां चेहरे पर खुशी है तो दूसरी तरफ अंदर से सुकून। छात्रों को ट्रेन से बरौनी जंक्शन उतरने के बाद बस द्वारा सड़क मार्ग से खगड़िया लाया गया।
जिला प्रशासन द्वारा पहले हीं हिदायत दे दी गई थी कि कोई भी परिजन अपने बच्चों को लाने बरौनी नहीं जाएंगे। उसके बाद प्रशासन द्वारा हीं बस से सभी को खगडिया लाया गया। बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। परिसर के अंदर कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश न करें इसकी व्यवस्था की गई थी। यहां पर सभी छात्रों का पहले मेडिकल जांच की जाएगी फिर उनसे एक सेल्फ डिक्लेरेशन भी लिया जाएगा। वहीं सभी वैसे छात्र जिनमे लक्षण पाए जाएंगे, उनका सैम्पल लिया जाएगा। फिर शेष सभी को उनके प्रखंड मुख्यालय बस से भेजा जाएगा। वहां से उनके अभिभावक उन्हें घर ले जा सकेंगे एवं उन्हें 21 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। बीच बीच में उनकी स्वास्थ्य की जांच भी होगी।