पटना : सरकार पर छात्रों का गुस्सा अक्सर सड़कों पर देखने को मिलता है. कभी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं तो कभी बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करते हैं. एक बार फिर छात्रों का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा. इस बार बिहार के राज्यपाल के खिलाफ छात्रों का गुस्सा पटना की सड़कों पर दिखा.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी छात्र नेताओं एवम छात्रों ने विश्वविद्यालय गेट पर शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और बिहार के राज्यपाल फागु चौहान की इस्तीफे की माँग की है. वहीं युनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति सुरेंद्र प्रसाद सिंह का भी विरोध किया और राजेन्द्र नगर के पास सड़क जाम कर आगजनी किया.
छात्रों गुस्सा इतना ज्यादा था कि छात्रों ने सड़क पर महामहिम का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय समेत कई युनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति सुरेंद्र प्रसाद सिंह का विरोध किया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी छात्र नेताओं समेत वि०वि० गेट पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जमकर नारेबाजी लगाया.
छात्रों का कहना है कि जब से फागु चौहान बिहार के राज्यपाल जब से बने हैं तब से करप्शन हो रहा है. सिर्फ भ्रष्टाचार करते हैं, बस सब को लूटने का काम करते हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट