SULTANGANJ: भागलपुर के सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को लेकर अजगैबीनाथ मंदिर मे बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्य के कांवडिया एंव शहर व ग्रामीण इलाके के शिव भक्तों की भीड सुबह से ही मंदिर परिसर में उमड पडी थी।
शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अजगैबीनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढाते हुये बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुये बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग में जल चढाये। शिव-भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे के साथ बोल- बम के नारे से पुरा अजगैबीनाथ मंदिर सहित पुरे शहर एंव ग्रामीण इलाका गुंजयमान हो चुका था।
इस दौरान शिव-भक्तों ने बताया कि सावन मास में बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुये शिवलिंग मे जल चढाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। इसलिये खासकर बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवडिया एंव शहर सहित ग्रामीण इलाकों के शिव-भक्त बाबा भोलेनाथ को जल चढाने पहुचते हैं।
साथ ही बाहर से आनेवाले कांवडियों ने बताया कि हमारे छोटे बच्चे को फौज में नौकरी हो इसके लिये अभी से ही बाबा भोलेनाथ कि पुजा सावन मास मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये पहुचे हैं। बच्चों ने हाथ मे तिरंगा झंडा लिये भारत माता के जयकारे के साथ देवघर के लिये रवाना हुये।
इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाटों मे एसडीआरएफ की टीम सहित पुलिस बल, महिला पुलिस बल की नियुक्ति कावडिय़ा मार्ग सहित गंगा घाटों मे लगाये गये थे। साथ ही नगर परिषद द्वारा गंगा घाट सहित मेला क्षेत्रों मे साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से चलाएं गये। विभाग के तमाम अधिकारी मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुये देखे गये। इस दौरान तमाम अधिकारी एंव कांवडिय़ा सहित शिव-भक्त मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट