PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां छात्रों के भयानक गुस्से का शिकार महामहिम राज्यपाल बने. दरअसल, राजधानी पटना के बापू सभागार के पास मगध यूनिवर्सिटी में चल रहे सेशन लेट से आक्रोशित छात्रों ने राज्यपाल के काफिले को रोकने की कोशिश की. इतना ही नहीं इस दौरान सभी छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे जोरशोर से लगाए. इसके साथ ही इस दौरान सभी छात्रों ने मिलकर जमकर बवाल मचाया. बता दें कि, राज्यपाल फागु चौहान का काफिला बापू सभागार से निकल रहा था.
इस दौरान वहां मौजूद सभी छात्र उनसे मिलना चाहते थे लेकिन, ऐसा उन्हें करने नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने राज्यपाल के काफिले को रोकने की मदद की. वहीं छात्रों का कहना है कि, हमारा सेशन लेट हो रहा है और हम लोग कई मंत्री के पास और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की लेकिन हम लोग का स्टेशन अभी लेट है इसी को लेकर जब हम लोग राजपाल से मिलने पहुंचे तो प्रशासन के द्वारा बदतमीजी की गयी और राजपाल से नहीं मिलने दिया गया. बता दें कि, इस दौरान मौके पर खूब हंगामा देखने के लिए मिला.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट