द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. सरस्वती लॉज से छात्र राहुल कुमार का शव बरामद हुआ है. हत्या की आशंका जताई जा रही है. पटना के बहादुरपुर के सरस्वती लॉज की घटना बतायी जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार छात्र बिहार के समस्तीपुर जिला के सिमराहा के खानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मृतक छात्र राहुल कुमार आईआईटी का तैयारी कर रहा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि शनिवार की शाम सात बजे कमरे में मृतक राहुल के शव को देखा गया था. चार महीने पहले बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रामकृष्ण नगर कॉलोनी पटना-6 के निजी लॉज डी-1 कमरा में रह रहा था. मृतक छात्र का समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित बाघोपुर में किराना का दुकान है. मृतक छात्र के शरीर और गले पर कई निशान है. पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट