VAISHALI : केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), हाजीपुर में वर्ष 2023 – 24 में नव-नामांकित प्रथम वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (PGD–PPT), डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (DPMT) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (DPT) के कुल 311 प्रशिक्षुओं को 1 अगस्त से 11 अगस्त तक स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
जिसका उद्घाटन 2 अगस्त को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC), पटना के निदेशक डॉ. एम. एच. मेवाती, सहायक निदेशक डॉ. एस. के. भुइयां, जिला उद्योग केन्द्र (DIC), वैशाली जिला के महाप्रबंधक – श्रीमती नीता वर्मा, सिपेट, हाजीपुर के निदेशक एवं प्रमुख- श्री संजय कुमार चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी श्री आनंद कुमार, सहायक तकनीकी अधिकारी सह प्रशिक्षण प्रभारी- श्री अनुपम और समस्त अधिकारी, कार्मिक एवं संकायगण कार्यक्रम में भाग लेकर नव-नामांकित प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के निदेशक द्वारा बताया गया की पुरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न कर अपने परिवार, मुहल्ला, जिला के साथ देश के विकास में योगदान दें। साथ हीं सिपेट, हाजीपुर के निदेशक एवं प्रमुख द्वारा नव-नामांकित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रायोगिक पर विशेष ध्यान देने एवं मशीनों का उपयोग की जानकारी रखने हेतु बताया गया ।