मुंगेर: जिला अंतर्गत मध्य विद्यालय इटहरी में उसे समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब आज गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा झंडो किया जाय था तो मैदान में खड़ी छात्राओं में से एक पंचम क्लास की छात्रा ठंड लगने से कांपते हुए मूर्छित हो गई। जिसके बाद वहां खड़े अन्य छात्राओं ने तुरंत इस बात की सूचना मास्टर को दी
स्कूल प्रबंधन ने दिया ट्रीटमेंट
वही शिक्षकों के द्वारा तुरंत उस मूर्छित छात्रा को आग जला उसके सामने कंबल में लपेट हाथ पेड़ में गर्म तेल की मालिश करने लगे जिसके कुछ देर के बाद जब छात्रा को होश आया तो उसके परिजन को बुला कर स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया। जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति बेहतर हुई। वहीं इस मामले में विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राज्य रजक ने फोन पर बताया की ठंड के कारण छात्रा बेहोश हो गई थी पर अब वो ठीक है।