पटना : पटना एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (एंटी स्मगलिंग यूनिट) ने बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान विदेशी सोने के बिस्किट के साथ एक छात्र को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के पास से कस्टम विभाग ने 583.60 ग्राम सोने का बिस्किट जब्त किया है, जिसकी कीमत 28 लाख 18 हजार 784 रुपये आंकी गई है. यात्री की पहचान अहमद अब्दुल हग के रूप में की गई है. वह मूलत: चेन्नई के रघुनाथपुरम का है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था.
पता चला है कि उसकी साठगांठ सोने की विस्किट की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्करों से है. टीम में शामिल कपिल देव प्रसाद (सुपरिंटेंडेंट मीडिया एंड पब्लिक रिलेशनशिप कस्टम) के अनुसार आरोपित ने यह बिस्किट अपने शरीर के अंदरुनी हिस्से में छिपाया था.
आपको बता दें कि पटना में अबतक की यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जब अंदरुनी हिस्से में छिपाकर लाये गए सोने की बिस्किट पकड़ी गयी है. कस्टम विभाग को पकड़े गए छात्र की तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से कई जाली प्रमाणपत्र व दस्तावेज भी मिले हैं.
फिलहाल उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत केस दर्ज कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है. शनिवार की देर शाम आरोपित को एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस रविवार को उसे कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.