खगड़िया : जिले के गोगरी में एक महिला की मौत पर हड़कंप मच गया है. हालांकि मौत का कारण कुछ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया. लेकिन मौत को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रहा है. इस बीच खगड़िया से स्वास्थ्य टीम भी जांच के लिए पहुंचा है, जो मृतक एवं मृतक के संपर्क में आए लोगों की जांच का सैंपल लेगी.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एवं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि महिला 17 मार्च को दिल्ली से परिवार के साथ घर आई थी. जहां तीन-चार दिन के बाद बुखार का लक्षण दिखाई पड़ा. वहीं महिला ने ग्रामीण स्तर के चिकित्सक से इलाज करवाई ओर ठीक हो गई. लेकिन अचानक महिला को रात में छाती में दर्द हुआ जहां परिवारों द्वारा छाती दबाने के क्रम में ठीक हो गई.

बताया जा रहा की 62 वर्षीय महिला के शरीर बुखार का लक्षण दिखाई दिया. जहां सुबह में घर के लोगों ने महिला को चाय देकर चली गई. लेकिन जब परिवार वाले आए तो पाया की चाय भी नीचे गिर गया ओर महिला भी नीचे गिरी पड़ी हुई है. फिर क्या आस-पास में मौत की खबर सुनते ही तरह-तरह की चर्चा करना शुरू कर दिया.आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. हालांकि कई लोग बता रहा हैं की महिला दो तीन दिन से बीमार चल रही थी. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि महिला की BP की भी दवाई चल रही थी. हार्ट अटैक होने की बात बताया जा रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग फिलहाल कोरोना की संक्रमण होने की बात से पूरी तरह इनकार कर रही है. वहीं कुछ लोग दिल्ली से आने के बाद महिला बीमार के साथ साथ साइनस होने की बात बता रहा है. इधर, स्वास्थ्य विभाग की पहुंची टीम ने बताया की अभी कोराना होने की बात स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. टीम ने बताया की जांच के लिए मृतक महिला का गला का कफ का टेस्ट लिया जा रहा है.
वहीं मृतक के सम्पर्क में भी आए लोगों की जांच के लिए नमुना लिया जा रहा है जो जांच के लिऐ भागलपुर भेजा जाएगा. घटना को लेकर पूरा हड़कंप मचा हुआ है. इस सबंध में जब खगड़िया जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम भेजा गया है ओर सैंपल भी लिया गया है. जांच का रिपोर्ट एक दिन के बाद आ जाएगा, तभी कुछ कहा जा सकता है. वहीं जिलाधिकारी जिले के लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील किया है.

बताते चलें कि मुंगेर में भी एक व्यक्ति का मौत हो गया था. पहले तो उसे किडनी की बीमारी बताया गया जब मौत हो गया तो जांच के क्रम में कोरोना पॉजिटिव की बात सामने आया. अब-तक बिहार में कोरोना के 17 नए मामले सामने आया है. जिसको स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन पर रखा है. बता दें कि बिहार में कोरोना की वढ़ रहे आंकड़े को आप-हम भलें ना चिंतित हो लेकिन जिस तरह से धीरे-धीरे आंकड़े बढ़ रहे हैं सावधानी बरतने की जरुरत है. लॉकडाउन का पालन करने की बड़ी आवश्यकता है. लॉकडाउन तो बिहार में भी है लेकिन मानसी, बाजार और बलहा बाजार से भी जो तस्वीरें आ रहे हैं. वह लॉकडाउन के लिए काफी नहीं है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट