द एजडी न्यूज डेस्क : पटना सहित बिहार के कई हिस्सों में मंगलवार को आंधी-पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश हुई. 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली. इस दौरान ठनका (वज्रपात) गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार वज्रपात से राज्य में 14 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पटना के तीन लोग हैं जिनमें दुल्हिनबाजार के दो और बाढ़ का एक व्यक्ति शामिल है. वहीं गया, जहानाबाद और कटिहार में दो-दो तथा रोहतास, शेखपुरा, जमुई, अरवल व नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा में ठनके की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति झुलस गया.
इधर, जिलों से मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी में दो और दरभंगा, सहरसा, बांका तथा सीवान में भी ठनका की चपेट में आने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. सीवान में जान गंवाने वाला शख्स मैरवा का 70 साल का वृद्ध है. समस्तीपुर में ठनका ने तीन लोगों की जान ले ली.
इस बीच मौसम अलर्ट में बताया गया है कि बुधवार को भी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. ठनका भी गिर सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बारिश की संभावना बनी है. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम में सारण, बक्सर, भोजपुर से पटना, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा,खगड़िया, बेगूसराय, मधेपुरा पूर्णिया और अररिया होते हुए किशनगंज तक गया, जिससे इन जिलों में झमाझम बारिश हुई. तेज हवा चली. आम और लीची की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
बुधवार को उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में अधिकतर जगहों पर बारिश होगी. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया आदि में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है.
आश्रितों को चार लाख अनुदान देने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
तापमान में चार डिग्री तक गिरावट
बारिश के कारण पटना सहित विभिन्न शहरों में दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट आई है. पटना का अधिकतम तापमान 32, गया का 31.8, भागलपुर का 30.4 व पूर्णिया का 31.6 डिग्री दर्ज किया गया.