PATNA : आज से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है और यह सत्र कई मायने में विशेष रहेगा। इस बीच शीतकालीन सत्र से पहले दिन ही हंगामा शुरू हो गया. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को इतनी ठंड में भी सुबह-सुबह हजारों लोगों ने घेर लिया है. ग्राम रक्षा दल पुलिस मित्र ने काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों के साथ राबड़ी आवास को घेर लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान उनका कहना था कि, 21 अक्टूबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मुलाकात की थी, जिसमें उन्हें आश्वासन मिला था कि इनकी परमानेंट नियुक्ति करेंगे और जो भी बकाए राशि हैं उसे जल्द से जल्द दिलवाने का काम करेंगे। साथ ही कहा कि, आज हम लोग तेजस्वी यादव से मिलने आए हैं और आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है.
हमारी मांग है कि इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में उठाने का काम करें। पहले भी सरकार के द्वारा आश्वासन दी गई थी लेकिन हमारे आश्वासन सिर्फ धरे के धरे रह गए. इस दौरान प्रदर्शन का रहे सिकंदर पासवान ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं और तेजस्वी यादव से मिलना चाहते हैं.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट