जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी थाना क्षेत्र के 11 बीघा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस और अधिकारियों की टीम पर उस समय हमला बोल दिया जब अधिकारियों की टीम पुलिस के साथ गांव में अन्य राज्यों से आए लोगों का पता करने और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहने की बात कहने के लिए गांव गई हुई थी ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव और लाठी-डंडे चलाए जाने की वजह से बी डी ओ और थानाध्यक्ष की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गया उसके अलावा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी आंशिक तौर पर घायल हो गए वहीं अधिकारियों पर हमले की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे एसडीपीओ ने पूरे गांव की घेराबंदी कर पुलिस पर हमला करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

वही पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही सभी ग्रामीण महिला और पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए इस संबंध में मोदनगंज प्रखंड के वीडियो ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचित किया गया था के दिवाली बीघा गांव में अन्य प्रदेशों से तकरीबन 20 लोग आए हैं जिनके स्वास्थ्य की जांच करने और उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन करने के लिए गांव गए थे तभी कुछ लोगों द्वारा थानाध्यक्ष और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी गई और सभी ग्रामीणों द्वारा पथराव किया जाने लगा इस पथराव में टीम के साथ दें थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी और वीडियो के साथ भी जमकर गाली-गलौज की गई और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है.

जहानाबाद मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट