राकेश की रिपोर्ट
भारतीय मजदूर संघ ने निजीकरण एवं पब्लिक सेक्टर में मजदूरों को बेरोजगार बनाने वाले नीति के खिलाफ बोकारो के सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर धरना दिया. धरना देशब्यापी आंदोलन को और धारदार बनाने के लिए दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी गतिविधियों को बढावा दे रही हैं ऐसे में मजदूर संगठन सरकार को धरना के माध्यम से चेतावनी देता है.मजदूर नेताओं ने कहा कि निजीकरण करने एवं उद्योग को बंद कर दिए जाने के नीतिओ का हम विरोध करते हैं. धरना स्थल पर सोशल डिस्टेंनसिंग का भी पालन किया गया.इधर पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह धरना बिना अनुमति लिए दिया जा रहा है, धरनार्थियों पर करवाई होगी.