द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के खास मौके पर आज उन्होंने कोरोना की वैक्सीन भी ली. सीएम पटना के आईजीएएमएस अस्पताल में जाकर कोरोना की वैक्सीन ली. वैक्सीन के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सभी को कोरोना की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बातचीत की. उन्होंने शराबबंदी को लेकर बहुत कुछ कहा. सीएम ने बिहार में खुलेआम शराब बिकने के सवाल पर बोले कि हमने डीजीपी और सभी अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि निरंतर बैठक होते रहना चाहिए. इस विषय को लेकर हमने उन सभी लोगों को कहा है कि आप अपने स्तर से निचले स्तर तक देखे. यदि कोई शराब बेचता है या कोई ग्रहण कर रहा है तो उसका पता करे और इसपर शख्त कार्रवाई करें. इधर, आप देख सकते हैं कि पूरे तौर पर शराब के धंधे से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है. चाहे वो यहां के हो या बाहर के हो. पहचान के बाद उनपर कार्यवाही भी की जा रही है.
पुलिस की संलिप्तता पर बोले हम खुद बोलते है कि ज्यादातर लोग सही होते हैं लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता गलत होती है. लेकिन उसपर नजर रखना है और इसी क्षेत्र की बात नहीं हर क्षेत्र में इस तरह के लोग हैं. लेकिन मुझे भरोसा है कि यहां अधिकांश लोगों के मन में ये बात है कि शराब बुरी चीज है और इससे दूर रहना चाहिए. बावजूद इसके कुछ लोग इधर-उधर करते रहते हैं. इसके लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है और जो गड़बड़ी कर रहे हैं उनपर कार्यवाही होगी.
हम आज ही वैक्सीन ले रहे हैं और सबको लेना चाहिए. केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है. पहले 50 साल से ऊपर वाले लोगों को लेना है और जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त है उन्हें भी टीका लेना चाहिए. हमलोग ने इस विषय पर कल बैठक की और आज शरू हुआ है और मेरा ही च्वाइस था कि इसकी शुरुआत IGIMS से किया जाए. यहां से शुरू कर रहे हैं. हमारा कहना है कि हमारे जितने भी पत्रकार बंधु है उन्हें भी बहुत जगह घूमना पड़ता है तो उन्हें भी टीका लगाया जाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट