द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सरकार चिंतित नज़र आ रही है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इससे निपटने के लिए हर दिन बड़े फैसले ले रहे हैं जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद मिल सके. इसको लेकर समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के 38 जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने कि बात भी कि है. ऐसे में सिर्फ संक्रमित ही नहीं बल्कि जो संक्रमित जिला नहीं है वहां भी स्क्रीनिंग का काम शुरू होगा.
समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए सभी जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू हो, ताकि शुरुआत में ही उनके लक्षणों के आधार पर उन्हें चिन्हित कर उचित इलाज करवाया जा सके.