PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा एक लेटर जारी किया गया है। जिसमें यह निर्गत किया गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपने मोबाइल का अनावश्यक उपयोग नहीं करेंगे। अगर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा अनावश्यक तौर पर मोबाइल प्रयोग किया जाता है, तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर आज एडीजी जे एस गंगवार ने कहा है कि, पुलिस को अपने ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी से काम करना चाहिए। साथ ही किसी भी वक्त उन्हें किन्ही से मुठभेड़ भी हो सकती है. इसलिए वह ड्यूटी के दौरान सजग रहें और सचेत रहें एवं अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। बिहार में क्राइम बढ़ती ही जा रही है। अपराधी दिनदहाड़े हत्या करके फरार हो जाते है। ऐसे में पुलिस की एक लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट