PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर प्रशांत किशोर के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है। RJD विधायक वीरेंद्र यादव ने प्रशांत किशोर को नसीहत दी है। उन्होंने साफ कह दिया है कि बिहार को युवा चेहरे की जरूरत है। ऐसे में तेजस्वी के हाथ को मजबूत करना चाहिए। प्रशांत किशोर को नसीहत देते हुए कहा कि यदि वह तेजस्वी के साथ हो जाए तो बिहार में बदलाव जरूर दिखेगा।
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने कल मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि पिछले 30 सालों में बिहार के अंदर कोई बदलाव नहीं आया है। हालाकि कल के पीसी में पीके ने तेजस्वी यादव को लेकर कुछ नहीं कहा था।
मीडिया के सवाल पूछने पर तेजस्वी यादव के सवाल पर वह बचते दिखे थे। राजद की तरफ से आज भाई बिरेंद्र ने प्रशांत किशोर को तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करने की नसीहत दी है। ऐसे में देखना होगा कि इस बयान के बाद प्रशांत किशोर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट