PATNA : रिश्तों में जात पात नहीं देखी जाती है। ऐसा तो सुना ही होगा। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ,हम आपको बताते है। दरसरल फुलवारीशरीफ में एक कुत्ता की मौत पर कुत्ता के मालिक ने पोस्टमार्टम कराया है। आपको बता दें कि घटना फुलवारीशरीफ के फैसल कॉलोनी का है। जहाँ एक कुत्ता का मौत हों गया और उसके मालिक ने फुलवारीशरीफ थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
वहीं कुत्ते के मालिक जुनैद अहमद ने बताया है कि 2 साल से अपने कुत्ते को बेटे के तरफ पाला था। जिसकी अचानक मौत हो गई। जिसका नाम लियो जोकि जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता था। वहीं फुलवारी शरीफ में उसके कब्र पर जाकर कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दुआ की है। जानकारी के अनुसार कुत्ते के मौत के बाद से ही मालिक सदमा में है।
साथ ही कुत्ते का मालिक का कहना है कि जिस किसी ने लियो के साथ किया है उसको सजा चाहते हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। इस पुरे मामले को लेकर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष शफीर आलम ने बताया है कि एक कुत्ते की मौत हो गई है। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है और इस मामले में मामला भी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट