बिहार: केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगा दी गयी. इसको लेकर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. अब पोस्टर के जरिए सरकार पर राष्ट्रीय जनता दल ने जोरदार निशाना साधा है. राजद ने लिखा ‘सैयां हमार कमाए जात है महंगाई डायन खाए जात है’. पोस्टर में पेट्रोल डीजल और तमाम खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को दर्शाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है की जीएसटी की बढ़ी हुई दरें वापस ली जाए.
पोस्टर में मौजूदा सरकार को कटाक्ष करते हुए कहा की जब गद्दी के लोग खुद विपक्ष में होते हैं तो महंगाई पर बड़ा सवाल उठाते हैं. यही जब सत्ता में आते हैं तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताते हैं.राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया की आगामी 7 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल सड़कों पर उतर कर बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट