मुंबई : वैश्विक सकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त का रुख रहा. सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 106 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 48,524.36 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 अंक की बढ़त लेकर 14,253.75 अंक पर खुला. हालांकि बाद में बाजार की तेजी कुछ कम हो गई.
मजबूत धारणा से लिवाली का रुख
कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 48,558.34 तक और निफ्टी 14,256.25 तक गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच निवेशकों की धारणा मजबूत रही. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बीच भी लिवाली का रुख देखा गया.
इन शेयरों में आई तेजी
बीएसई पर पावरग्रिड, लार्सन ऐंड टूब्रो, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे. इनमें 2.63 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टाइटन कंपनी और इंफोसिस के शेयर में नरमी देखी गई. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार छह जनवरी को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 6,700 करोड़ रुपए की खरीद की.
रुपए में मजबूती
मुद्रा बाजार में भी तेजी का रुख रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मामूली बढ़त लेकर 73.11 पर खुला. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 54.71 डॉलर प्रति बैरल रही.
कल बना था सर्वकालिक उच्च स्तर
बीते कारोबारी सत्र में बुधवार को दिन में सेंसेक्स 48,616.66 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद 48,174.06 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 14,146.25 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था.