नई दिल्ली : शेयर बाजार पिछले कई दिन से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 47,789 पर खुला है. देश में आज लगातार 23वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ. दिल्ली का भाव देखें तो बुधवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपए पर तो डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा. कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी है, लेकिन ब्रेंट क्रूड 51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है.

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव
रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शेयर बाजार कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में पहुंच रहा है. सुबह 11.10 बजे सेंसेक्स 23.95 अंकों की गिरावट के साथ 47,589.13 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी एक अंक की गिरावट के साथ 13,931.70 तक पहुंच गया.

Amazon ने भारत में 11,400 करोड़ रुपए का निवेश किया
अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत में 11,400 करोड़ रुपए का निवेश किया है. कंपनी ने भारत के डिजिटल बाजार में अपनी पोजिशन को मजबूत करने के लिए यह निवेश किया है. कंपनी का कहना है कि उसके भारतीय कारोबार को नुकसान हुआ है, उसके बावजूद उसने यह निवेश किया.
नई ऊंचाइयों पर शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी का नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार पिछले कई दिन से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को भी बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुले हैं. सेंसेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 47,789 पर और निफ्टी 48 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 13,980.90 पर खुला है. हालांकि थोड़ी ही देर में बाजार सपाट हो गया और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गए.

नए साल में बढ़ जाएंगी स्कोडा कार की कीमतें
Skoda Auto ने एक जनवरी 2021 से अपने सभी कारों के दाम में 2.5 फीसदी तक इजाफा करने का निर्णय लिया है. कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और मुद्रा विनिमय दर में बढ़त की वजह से उसके लिए ऐसा करन मजबूरी है.