मुंबई : सप्ताह में आज कारोबार के दूसरे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 358.83 अंक ऊपर और निफ्टी 107.5 पॉइंट ऊपर खुला. हालांकि, पहले घंटे की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 4 बार नीचे गिरा. इस दौरान बाजार 81.74 अंक गिरकर 31,661.34 अंक तक पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सुबह सेंसेक्स 331.82 अंक ऊपर और निफ्टी 105.30 पॉइंट ऊपर खुला था. ट्रेडिंग के दौरान बाजार 750 अंक से ज्यादा ऊपर जाने में कामयाब रहा था.
सेंसेक्स 415.86 अंक ऊपर 31,743.08 पर और निफ्टी 127.90 पॉइंट ऊपर 9,282.30 पर बंद हुए थे. कोरोना महामरी ने म्यूचुअल फंड पर तरलता का दबाव डाला है. इस दबाव को कम करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड के लिए विशेष तरलता सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते सोमवार को बाजार में तेजी रही थी.
दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 358.51 अंक ऊपर 24,133.80 पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.11 फीसदी बढ़त के साथ 95.64 अंक ऊपर 8,730.16 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.47 फीसदी बढ़त के साथ 41.74 पॉइंट ऊपर 2,878.48 पर बंद हुआ. हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 8.50 पॉइंट नीचे 2,807.00 पर बंद हुआ. इधर फ्रांस, इटली, जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए.
कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,458 हो गई है. इनमें 21,382 की रिपोर्ट पॉजीटिव है. वहीं 7,137 संक्रमित ठीक हो गए हैं. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 939 हो चुकी है. ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं. दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,065,372 हो चुकी है. इनमें 211,606 की मौत हो चुकी है. इसी दौरान 921,793 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56,797 हो चुकी है.