मुंबई : भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. सप्तााह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती एक घंटे के कारोबार में 300 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 34,500 अंक के पार बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो ये करीब 90 अंक की बढ़त के साथ 10,300 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
हालांकि, कुछ देर में ही ये बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स,-निफ्टी लाल निशान पर आ गए. कारोबार के अंत तक सेंसेक्स 413.89 अंक या 1.20 फीसदी टूटकर 33,956.69 अंक पर आ गया. निफ्टी की बात करें तो 120.80 अंक या 1.19 फीसदी लुढ़क कर 10,046.65 अंक पर रहा.
सोमवार को बाजार में बढ़त
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स महज 83.34 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 34370.58 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 25.30 अंकों यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10,167.45 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही जबकि 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
किस शेयर का क्या हाल
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.89 फीसदी), एक्सिस बैंक (6.10 फीसदी), बजाज फाइनेंस (4.78 फीसदी), ओएनजीसी (4.60 फीसदी) और टाइटन (2.87 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (2.75 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (2.36 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.87 फीसदी), टाटास्टील (1.68 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.58 फीसदी) शामिल रहे.
इस हफ्ते आएंगे आर्थिक आंकड़े
इस सप्ताह बाजार को प्रमुख आर्थिक आंकड़ों का इंतजार बना रहेगा. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के आरंभिक महीने अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को जारी होंगे. बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अप्रैल में औद्योगिक गतिविधियां तकरीबन ठप पड़ गई थीं. निवेशकों की निगाहें मई महीने की खुदरा महंगाई दर पर भी बनी रहेंगी, जिसके आंकड़े कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को ही जारी होंगे.