नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार खुला है. आज देश का बजट 11 बजे से संसद में पेश होगा और इससे पहले शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में सेंसेक्स ओपनिंग के मिनट में ही 590.02 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 58,604.19 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी में 189 अंकों की उछाल के बाद 17529 के लेवल पर कारोबार खुला है.
निफ्टी का क्या है हाल
आज निफ्टी के ट्रेडिंग सेशन में 50 में से 42 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल आठ शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी जा रही है. इसमें 570 अंकों का जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 38,500 के पार हो गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
स्टॉक मार्केट को बजट से क्या उम्मीदें हैं
शेयर बाजार को सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स यानी एसटीटी के ऊपर कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा निवेशकों की पूंजी बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सकती है. शेयर बाजार में लगने वाले कैपिटल गेन टैक्स के लिए भी सरकार की ओर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
चढ़ने वाले और गिरने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, ब्रिटानिया और एचडीएफसी के शेयरों में 2.9 से लेकर 1.89 फीसदी के बीच में उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल 3.5 फीसदी टूटा है. ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईओसी और पावर ग्रिड के शेयरों में हल्की गिरावट देखी जा रही है.