मुंबई : कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 48,037.63 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 273 अंक तक टूटकर 47,903 तक चला गया. इसी निफ्टी 84 अंक टूटकर 14,048.15 तक चला गया. आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में हैं. निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, ICICI बैंक और M&M शामिल रहे. एनएसई में करीब 581 शेयरों में तेजी और 1022 में गिरावट देखी गई.
HDFC में तेजी
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के शेयर में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर करीब दो फीसदी मजबूत होकर 2634.70 तक पहुंच गये. तीसरी तिमाही में कंपनी के लोन वितरण में 26 फीसदी का जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी ने एक साल के भीतर 16,956 करोड़ रुपए के इंडिविजुअल लोन वितरित किए हैं.
रुपया 14 पैसे टूटा
भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 73.16 पर खुला है. सोमवार को रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 73.02 पर बंद हुआ था.
सोमवार का बना था इतिहास
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई थी और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 308 अंक की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 48,176.80 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,132.90 पर बंद हुआ.