मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 40,800 अंक के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 60 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 11,950 अंक के स्तर को पार कर लिया. बता दें कि गुरुवार को बाजार के चार दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया था. इस बीच, पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर स्थिर हैं.
MTNL के संपत्ति की बिक्री प्रक्रिया शुरू
सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल की संपत्ति बिकने वाली है. इस बिक्री की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. एमटीएनएल की संपत्तियों के मोनेटाइजेशन के लिए सरकार ने वैश्विक संपत्ति सलाहकार कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की हैं. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने संपत्ति सलाहकारों से नौ नवंबर तक वित्तीय बोलियां मांगी हैं.
टेस्ला को महाराष्ट्र सरकार का निमंत्रण
महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिका कंपनी Tesla Inc को राज्य में आमंत्रित किया है. जानकारी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने दी है. उन्होंने बताया कि टेस्ला टीम के साथ वीडियो कॉल पर बात भी की है. बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि उनकी कंपनी निश्चित रूप से अगले साल यानी 2021 में भारतीय बाजार में आएगी.
बिडेन ने न्यूनतम मजदूरी को 15 डॉलर प्रति घंटे करने का वादा किया
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि वह न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 15 डॉलर (करीब 1100 रुपए) प्रति घंटे करेंगे और इस बात से इनकार किया कि इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा. दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी तय करने की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मजदूरी बढ़ाने का दबाव बनाकर आप छोटे कारोबारियों की मदद किस तरह कर रहे हैं. अमेरिका में इस समय न्यूनतम मजदूरी 7.25 डॉलर प्रति घंटे है.
लगातार 21 वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार 21 वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए पर और डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा. बता दें कि कच्चेए तेल के भाव में बीते कुछ दिनों से नरमी है.