समस्तीपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध को ऐसे अंजाम दे रहे हैं मानों उनके अंदर से पुलिस का भय ही खत्म हो गया हो। ताजा मामला समस्तीपुर का है। जहां बुधवार की देर रात अपराधियों ने दो युवक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार विथान थानाक्षेत्र के सलहा बुजुर्ग पंचायत के सलहा गांव में करीब साढ़े नौ बजे रात में घर के पास टहल रहे 30 वर्षीय युवक मोहमद सलमान को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद डाला। हमले को देख युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुन कर पंहुची भीड़ को देखते ही बदमाश भाग खड़े हुए। जिसके बाद आनन-फानन घायल को अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई है।
युवक की गोली मारकर हत्या
वहीं दूसरी घटना इसी थानाक्षेत्र के सिहमा गांव की है। जहां करीब 10 बजे रात को किराना दुकान चलाने वाले एक 28 वर्षीय युवक रणवीर यादव को अपराधियो ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रणवीर को अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अचानक युवक की गोली मारकर हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं एक ही रात में डबल मर्डर के बाद से पुलिस महकमा भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। लेकिन अबतक इस हत्या के मामले में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। विथान पुलिस की माने तो दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है। बहरहाल देर रात हुई दो-दो हत्या ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। वहीं एक बार फिर पुलिस की रसूख पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है।