द एचडी न्यूज डेस्क : एनएमसीएच के वायरल वीडियो को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भले ही फेक बताया हो, लेकिन विपक्ष इसको लेकर लगातार निशाने साध रहा है. लालू यादव के बाद उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस वीडियो के जरिए स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार गलतियां स्वीकार करने को तैयार ही नहीं. स्वास्थ्य मंत्री तो लाशों का स्कोर पूछ उसे कम करने के मैच में लिप्त रहते हैं. दो दिन तक मृत मरीज़ों के शव उसी वार्ड में रहते हैं, कोई डॉक्टर- नर्स नहीं रहते. लगता है मंत्री को अच्छे से दिखाई और सुनाई नहीं देता.
