पटना : जिले के टॉप-20 में शामिल अपराधी पिंकू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या, रंगदारी से लेकर कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी पिंकू जायसवाल को पटना एसटीएफ ने छापेमारी कर दानापुर के तकिया क्षेत्र के नगर पर्षद कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. वह दानापुर का ही रहने वाला है. वर्ष 2005 से दानापुर थाना में उसपर पहला मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद एक के बाद एक आपराधिक मामले दर्ज होते गए. एसटीएफ के अनुसार वर्ष 2019 तक उसपर नौ से अधिक मामले दर्ज किए गए. वर्ष 2019 के फरवरी में उसने गैस वेंडर कुंदन सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही मामला दानापुर पुलिस ने एसटीएफ के पास भेज दिया था.

एक साल से फरार चल रहा था वार्ड पार्षद का पुत्र
गैस वेंडर कुंदन की हत्या में पिंकू जायसवाल बीते एक साल से फरार चल रहा था. वह वार्ड पार्षद का पुत्र है. सोमवार को एसटीएफ ने पर्षद कार्यालय से निकलते ही पिंकू को गिरफ्तार कर ले गई. बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपित पिंकू पर्षद कार्यालय में आ रहा था. इसके बाद भी स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ सादे लिबास में तैनात हो गयी. इसके बाद वो जैसे ही कार्यालय के बाहर निकला तो एसटीएफ ने उसे बाइक पर बैठाया और ले गई.
गौरतलब है कि थाने के झखड़ी महादेव निवासी राज कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह एचपी गैस एजेंसी गोदाम में वेंडर का काम करता था. पिछले 28 फरवरी 2019 को सुबह झखड़ी महादेव एचपी गैस गोदाम सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैस वेंडर कुंदन को पीछे से दो गोली मार दी.

जमानत पर छूट गया था आरोपित
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक दोहरे हत्याकांड में पिंकू ने नाबालिग का जाली प्रमाण पत्र नगर पर्षद से बनाकर हाइकोर्ट से 2015 में जमानत पर छूट गया था. इस मामले में दानापुर थाने में मामला दर्ज है. इस मामले में पिंकू व उसकी मां सह वार्ड 26 की पार्षद राजमाती देवी उर्फ विद्या देवी जमानत पर है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पिंकू पर हत्या, रंगदारी समेत कई संगीन मामले में राजधानी के विभिन्न थाने में नामजद मामला दर्ज है. जानकार बताते हैं कि चुनाव के समय से पिंकू जयसवाल अपने घर तकरिया बाजार गुरूद्वारा रोड में आ रहा था. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि गैंस वेंडर कुंदन के हत्या कांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपित पिंकू जयसवाल को एसटीएफ ने नगर पर्षद कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया है.