द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना के गर्दनीबाग धरनस्थल प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. इसी बीच एसटीइटी क्वालिफाइड अभ्यर्थी एक बार फिर सड़कों पर हैं. उनकी मांग है कि सारे क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट अविलंब दिया जाए. सभी क्वालिफाइड कैंडीडेट्स को नियुक्ति भी अविलंब दी जाए. इस मांग को लेकर एक बार फिर एसटीटी क्वालिफाइड अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि भारी संख्या में पुरुष और महिला क्वालिफाइड अभ्यर्थी सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखायी दे रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट