PATNA: STET अभ्यार्थियों का गर्दनीबाग में आंदोलन लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से अपनी बहाली की मांग को लेकर तरह-तरह से सरकार के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। आज अभ्यर्थियों ने एक बार फिर भिक्षाटन कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने की कोशिश की।
उनकी मांग है कि एसटीईटी 19 अंक पर बहाली का प्रावधान हो। विज्ञापन में जो लिखा गया था उसका पालन हो और बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन हो। गौरतलब है कि कल अभ्यर्थियों ने हवन करवा कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखा था।
इसके पहले भी एसटीईटी अभ्यर्थियों ने कई लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया है। सरकार के शिक्षा मंत्री से लेकर सचिव तक अपनी बात कह चूके हैं । मगर सरकार इनकी मांगो को नजर अंदाज कर रही है। इन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सरकार इनकी मांगों को नहीं मानेगी तो आंदोलन और भी उग्र होगा। मॉनसून सत्र के दौरान विधान सभा का घेराव किया जाएगा।
पटना से संजय कुमा्र मुनचुन की रिपोर्ट