द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के एसटीईटी अभ्यर्थी ने रिटर्न अनमैरिड को लेकर फिर से आज पटना के बोर्ड ऑफिस के पास धरने पर उतर गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर आवाज बुलंद कर रहे हैं. बिहार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को रख रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछली बार भी यह लोग पटना के बोर्ड ऑफिस के पास में ही घेराव किया था. आज फिर से काफी बड़ी संख्या में एसटीईटी अभ्यर्थी मौजूद हैं. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से सड़क पर आ गए हैं. साथ ही सभी अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. बोर्ड ऑफिस के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
खबरों के मुताबिक, पुलिस अभ्यर्थियों को पकड़कर कोतवाली थाने ले जा रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हमें नियुक्ति पत्र दे नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा. भारी संख्या में छात्र को कोतवाली थाने के पुलिस पकड़कर ले गई है. छात्रों का आंदोलन जारी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट