PATNA: बिहार में STET पास अभ्यार्थियों का आंदोलन जारी है। पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन करने वाले ये अभ्यर्थी हर दिन अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिस कर रहे हैं।
शिक्षक बहाली की मांग को लेकर इन अभ्यर्थियों ने बीच सड़क पर पकौड़ा तल कर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने की कोशिश की। उनकी मांग है कि एसटीइटी 19 अंक पर बहाली का प्रावधान हो। विज्ञापन में जो लिखा गया था उसका पालन हो और बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन हो।
गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने पूरे विधि विधान से हवन कार्यक्रम का आयोजन किया था। उसके बाद नौकरी के लिए जनता के बीच भिक्षाटन किया। पिछले दिनों बूट पॉलिस कर विरोध जताया था और आज बीच सड़क पर इन प्रदर्शनकारियों ने पकौड़े तलते हुए बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गरम तेल में पकौड़ा तलते हुए किस तरह अपनी बात रखने की कोशिस कर रहे है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट