PATNA: बिहार विधान सभा के मॉनसून सत्र से पहले STET 20219 शिक्षक अभ्यर्थियों ने बड़ा एलान किया है। कल 21 जून से STET 20219 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अनिश्चित कालीन धरना की घोषणा की है।
इस घोषणा के साथ ही पूरे बिहार से STET 20219 शिक्षक अभ्यर्थियों का जमाबड़ा लगेगा। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोकतांत्रिक तरीके से धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने का एलान किया है।
अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा। बिहार सरकार के साथ साथ शिक्षा विभाग के खिलाफ STET 20219 शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करने का मन बना लिया है। इनकी प्रमुख मांग है कि सबसे पहले बिहार गजट 2019 का अक्षरशः पालन किया जाए। नियमावली 2020 बिहार सरकार द्वार लागू किया जाए। आनलाईन सेंटरलाईज एन्ड डोमिसाईल नीति लागू की जाए।
12 मार्च 2021 को 12 बिषय में उतीर्ण अभ्यर्थियों को सरकार नौकरी पक्की की जाए। चार प्रमुख मांगो के साथ साथ जल्द से जल्द नोटिफिकेसन जारी की जाए। STET 20219 शिक्षक अभ्यर्थियों ने इस बात की भी घोषणा की है कि यदि सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तो मॉनसून सत्र में विधान सभा का घेराव करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट