PATNA : शिक्षा व्यवस्था की लचर नीति को लेकर एनएसयूआइ के सदस्यों ने शिक्षा बचाओं-देश बचाओ पदयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है । जिससे कि ,राज्य और केंद्र की सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करें। बता दें शिक्षा बचाओ पदयात्रा के 5वे दिन मुजफरपुर के पीछे रास्ते में जैसे ही एक महादेव मंदिर दिखा STET 19 मेरिट शिक्षक अभ्यर्थी महादेव के शरण में चले गए और पूजा पाठ करने लगे.
STET 19 मेरिट शिक्षक अभ्यर्थी ने बिहार के सरकारी विद्यालय एवं बिहार के बच्चे के भविष्य के लिए महादेव को मंत्र उच्चारण के साथ पूजा किया।साथ ही महादेव से मांग किया की आपने सृष्टि को बचा लिए विषपान करके तो बिहार के शिक्षा व्यवस्था को बचा लीजिए और सरकार को सद्बुद्धि दीजिए की 7वा चरण जल्दी प्रारंभ करे और साथ ही साथ डिग्री दिखाओ नौकरी पाओ बंद करे और STET मार्क्स पर बहाली करे.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट