पटना : कोरोना महामारी के बीच बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकता है. इसकी तैयारियां चल रही हैं, मैट्रिक की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 38 जिलों के टॉपर्स की कॉपियां सोमवार को ही बिहार बोर्ड के कार्यालय, पटना पहुंच गईं हैं और अब टॉपर्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. लिस्ट तैयार होते ही किसी भी वक्त बिहार बोर्ड, BSEB जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा.
इसके अलावा छात्र यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net
मेरिट लिस्ट को लेकर बरती जा रही सावधानी
बता दें कि बिहार बोर्ड इस बार भी रिजल्ट सबसे पहले जारी करने का रिकॉर्ड बनाने वाला है. मेरिट लिस्ट में कहीं कोई खामी ना रह जाए इसके लिए बोर्ड रिजल्ट जारी करने से पहले मेरिट लिस्ट को काफी संजीदगी से तैयार करने में जुटा है.
मिली जानकारी के मुताबिक टॉपर्स के अंकों की जांच और मेरिट लिस्ट तैयार होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. मेरिट लिस्ट तैयार होते ही किसी भी वक्त मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बिहार बोर्ड हर जिले के टॉपर की कॉपी मंगाकर उन्हें दोबारा चेक करा रहा है. इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में बोर्ड कर्मी भेजकर उच्चतम अंक पाने वाले छात्रों की कॉपियां बोर्ड कार्यालय मंगवा ली गई हैं.
बता दें कि सभी जिलों के टॉपर्स की कॉपियां दोबारा से चेकिंग करने के बाद स्टेट लेवल के टॉपर्स के इंटरव्यू भी लिए जा रहे हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार आधे मेधावी छात्रों का इंटरव्यू सोमवार को लिया जा चुका है और बाकी का इंटरव्यू मंगलवार को हो जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि यह काम अगले कुछ घंटों या अधिकतम दो दिन में पूरा हो जाएगा. यदि किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो बोर्ड बुधवार को रिजल्ट जारी कर सकता है.