PATNA : बिहार में बिजली बिल घोटाले के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर राज्यव्यापी महाधरना आयोजन आयोजन किया। वहीं पटना के गर्दनीबाग में धरना की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने की। धरना की अध्यक्षता करते हुए श्री राजू तिवारी ने बताया कि, बिहार में बिजली आपूर्ति की दर अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे महंगी है, बावजूद इसके प्रदेश की सरकार मौजूदा बिजली दर में 50 प्रतिशत वृद्धि करने जा रही है.
साथ ही राजू तिवारी ने कहा ,अन्य प्रदेशों में प्रति यूनिट बिजली दरों की तुलना अगर बिहार से की जाए तो देखेंगे अन्य प्रदेशों के अधिकतम दर से दोगुना से भी ज्यादा दर पर बिहार में बिजली की आपूर्ति की जा रही है।.इसे लेकर तमाम बिहारवासियों में खासी नाराज़गी है। सरकार का यह फैसला प्रदेश के प्रत्येक परिवार के घरेलू बजट को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है।
तिवारी ने कहा कि, बिहार में आम आदमी को विद्युत मुहैया कराने के नाम पर सरकार ने भारी लूट मचा रखा है। सरकार द्वारा सस्ते लागत की बिजली आम आदमी को इतने महंगे दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है कि उसे भुगतान करने में उसकी कमर टूट जाती है। श्री तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बिजली दर 3.35 से 600 रु तक उड़ीसा का दर 3.00 से 6.20 रु तक, गोवा का 1.50 से 4.25 रु, तमिलनाडु 1.50 से 6.60रु, गुजरात में 3.20 से 5.00 रु है, जबकि बिहार में बिजली दर 6.05 से लेकर 7.70 रु तक है जो साबित करता है कि कहीं ना कहीं इस खेल में कोई बड़ी बड़ा घोटाला हो रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट