RANCHI : सोशल मीडिया और हाई टेक की दुनिया में मॉडलर फर्नीचर की डिमांड बढी है। घर के इंटियर से लेकर आउट डोर बारमदे की बेहतरीन खुबसूरती के लिए खास तौर पर इसकी मांग बढ़ी है।
बढ़ती मांग को देखते हुए झारखंड के कडरू ब्रिज के समीप फ्रेंच मॉडलर फर्नीचर का उद्घाटन किया गया। उद्भघाटन भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के हाथों किया गया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि फ्रेंच मॉडल फर्नीचर झारखंड प्रदेश का पहला लेटेस्ट मॉडल का प्रतिष्ठान है।
राज्य में व्यवसायियों के कारण राज्य आगे बढ़ रहा है। इस प्रतिष्ठान में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा सोफा डाइनिंग टेबल को कम समय में ही अच्छी फिनिसिंग और कम बजट में तैयार किया जाता है।
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर ने कहा कि पहले हम मैनुअल तरीके से काम करते थे, परंतु अत्याधुनिक मशीन के कारण अब समय पर लोगों का काम करते हैं। इससे समय की बचत और अच्छी फर्निशिंग दे पाते हैं। हमारे झारखंड में सर्वे करने पर इस प्रकार की आधुनिक मशीनें अभी तक नहीं है।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट