रांची : झारखंड की राजधानी रांची में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने पेट्रोल-डीजल ओर रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर आज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों पर बेतहाशा वृद्धि हो रही है. आज झारखंड राजद ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही नारेबाजी भी की. रांची की सड़कों पर राजद के नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ता लेकर केंद्र सरकार को दामों में कटौती करने का मांग किया.
वहीं झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आज हम केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ सड़कों में उतरकर विरोध कर रहे हैं. एक तरफ जहां महंगाई सर चढ़कर बोल रही है. वही. आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल का पैसा जुटाना मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार की महंगाई दिनों पर दिन आम आदमी के लिए मुश्बित बनते दिख रहा है. राजमर्रा की जिदंगी जीने वाले लोग मरने पर मजबूर हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट