पटना : आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल पटना स्थित गांधी मैदान के खादी मॉल पहुंचे. होली के अवसर पर वे खादी मॉल पहुंचे थे. उन्होंने मॉल को देखा और अपने लिए कुछ खरीदारी भी की. मॉल में घूमने और खरीदारी करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत भी की. बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुटीर उद्योगों पर ध्यान दिया है. जिस तरह से बिहार के कोने-कोने में कुटीर उद्योग बन रहे हैं. इसके लिए हम लोग सभी उनके आभारी हैं.
उन्होंने कहा कि चनपटिया में जिस तरह से प्रवासी मजदूरों ने कपड़ों जूतों के कुटीर उद्योग लगाए हैं. वह बहुत ही काबिले तारीफ है. आज मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे यहां चनपटिया के प्रवासियों के द्वारा बनाए गए कपड़ों और जूतों के लिए खादी मॉल में अलग स्टॉल लगेगा. बिहार में इंटर रिजल्ट में लड़कियों के टॉपर आने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने 2005 में साइकिल योजना की शुरुआत की. उस वक़्त जब हमलोग साइकल बांटने जाते थे. उस वक़्त 50 फीसदी लड़कियों की शादी हो गई रहती थी.
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से जब से मैट्रिक से स्नातक तक स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई. तब से बिहार की शिक्षा में लड़कियों की शिक्षा में काफी बदलाव आया है. आज लड़कियां हर क्षेत्र में नेवी, एयर फोर्स पायलट यहां तक कि मीडिया के क्षेत्र में भी बिहार के बेटे बेटियां पूरे देश में नाम कर रहे हैं. विपक्ष के बिहार बंदी पर उन्होंने कहा कि बंदी बिल्कुल असफल रही. यह बंदी बस फोटो खिंचवाने के लिए की गई थी, नहीं तो कहीं बिहार में कोई बंदी नहीं थी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट