PATNA – बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब से कुछ ही देर में पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बीजेपी नेताओं का काफिला धीरे-धीरे पटना एयरपोर्ट पहुंचने लगा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री ,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री जीवेश मिश्रा ,मंत्री सम्राट चौधरी ,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई भाजपा के नेता मंत्री अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए सभी नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार आगमन पर खुशी जताई है और कहा है कि पार्टी को मजबूत करने पर चर्चाएं होंगी।
आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। जिसको लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार आ रहे है। कुछ ही मिनटों में वो पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के तमाम नेता उनके स्वागत के लिए पहुँच रहे है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट