रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय रांची में युवा राजद की एक आवश्यक बैठक युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रंजन यादव ने कहा कि युवाओं के कंधे पर बहुत बड़ी जवाबदेही है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव की नीति और सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाना है. सदस्यता अभियान में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना और अधिक से अधिक नौजवान साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यता दिलवाना है.
गौरी रानी की रिपोर्ट