द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने पर तुली हुई है. खासकर जदयू और बीजेपी में तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच लोकसभा सांसद व बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को औकात दिखा दी है. उनहोंने कहा कि अपनी कमी दूर करने के बजाय नीति आयोग की शिकायत करते हैं.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए बीजेपी और जदयू के बीच जंग छिड़ी हुई है. एक ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोट कर के बिहार की ओर ध्यान देने की बात कर रहे हैं. तो वहीं बीजेपी के नेता हमेशा इस बात को नकार रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है. आज बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पर फिर लंबा चौड़ा पोस्ट करके जदयू पर निशाना साधा है.
संजय जायसवाल ने एक डाटा शेयर किया है और लिखा है कि डाटा यह बताने में सक्षम है कि केंद्र सरकार बिहार का कितना ध्यान रखती है. उन्होंने जदयू नेताओं पर तंज कसते हुए लिखा है कि खुद की कमी दूर नहीं करते हैं और नीति आयोग की शिकायत करते रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए उद्योग को बढ़ावा देना जरूरी है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट