रांची : झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी के बैठक संपन्न हुई. पंचायत चुनाव सहित अन्य कई एजेंडा पर चर्चा की गई. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर इसे विश्व आदिवासी गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है. पार्टी इस निर्णय का स्वागत करती है.
उन्होंने कहा कि साथी 15 नवंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालय प्रखंडों में पार्टी गौरव दिवस मनाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई. जिस तरह से हेमंत सरकार कोई फैसला नहीं लिया है. पार्टी ने भी यह मांग की है कि राज्य हित को देखते हुए जल्द से जल्द पंचायत चुनाव सरकार कराएं.
वहीं बैठक में संगठन विस्तार सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों को जिला अध्यक्षों को कई निर्णय दिशा निर्देश भी दिए गए. बैठक में प्रदेश प्रभारी धर्मपाल सिंह, बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद समीर उरांव और प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा सहित कई पार्टी के कई पदाधिकारी हुए शामिल हुए.
गौरी रानी की रिपोर्ट