PATNA: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार यानी की पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा। एनएमओपीएस बिहार के तत्वाधान में पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं व्यापक सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार पांडे प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत यादव मुख्य संरक्षक नंद किशोर ओझा राष्ट्रीय महासचिव स्थितप्रज्ञा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सहित कई लोगों ने शिरकत की।
आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने में के कई नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। इनकी माने तो राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी पुरानी पेंशन बहाली की जाए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट