सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी में भाड़े के मकान में रह रहे राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी इंटर के छात्र अंकित कुमार की मंगलवार रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वैसे खिलाड़ी के हाथ से एक मैगजीन व बदमाशों की बाइक पुलिस ने बरामद कर दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
खिलाड़ी के पिता जरसैन वार्ड नंबर 10 निवासी दिनेश यादव ने बताया कि उनका पुत्र पिछले पांच वर्षों से सहरसा में ही रहकर पढ़ाई करता था। करीब 15 दिन पहले पुराने मकान को छोड़कर नाथो सिंह के यहां किराये में रहने के लिए आया था। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि वह दो दिनों के बाद नेशनल कबड्डी खेलने के लिए हरियाणा जाने वाला था। बताया कि वह अपने दोस्त अंशु ने यहां से मंगलवार की रात खाना खाने के बाद करीब 10 बजे रात में अपने कमरे में गया था। जहां रात में घटना को अंजाम दिया। अंकित रोज सुबह दौड़ने के लिए जाता था। जिस कारण बुधवार की सुबह एक दोस्त उसे जगाने के लिए पहुंचा तो अंकित का कमरा खुला हुआ था और खून से लथपथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ था।
दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस व स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, थानाध्यक्ष आरके सिंह पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। मृतक के हाथ से पुलिस ने एक लोडेड मैगजीन बरामद किया। वहीं बाहर एक बाइक बरामद किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की। इधर, हत्या की खबर मिलने के बाद लोगों ने थाना चौक पर सड़क जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद एक घंटे के बाद जाम समाप्त हो गया।